Realme U1 स्मार्टफोन 1,000 रुपये हुआ सस्ता

874

नई दिल्ली। Oppo की सब-ब्रैंड Realme के स्मार्टफोन्स भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल हैं। भारत में एंट्री के साथ ही इस ब्रैंड ने कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन्हीं फोन्स में से रियलमी का एक फोन है Realme U1, जिसे कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया था जिसकी बिक्री दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी।

रियलमी यू1 को कंपनी ने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था और इस फोन की बदौलत कंपनी ने भारत में अपनी पैरेंट कंपनी ओप्पो को पछाड़ते हुए देश की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गई।

रियलमी ने इसी उपलब्धि को ग्राहकों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए Realme U1 को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराने का फैसला किया है। बता दें कि रियलमी यू1 के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी अब इसकी कीमत में 1,000 रुपये की पर्मानेंट कटौती कर दी है।

इसके बाद अब इस फोन की कीमत 10,999 रुपये हो गई है। इसके साथ ही 14,999 रुपये में आने वाले रियलमी यू1 के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत को अब घटाकर 13,999 रुपये कर दिया गया है। रियलमी यू1 कम की गई कीमतों के साथ Amazon पर उपलब्ध है।

रियलमी यू1 के फीचर व स्पेसिफिकेशन
रियलमी यू1 में 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 409 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौज़ूद है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मौज़ूद है और यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मौज़ूद हैं। सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।