Realme C33 2023 फोन स्टाइलिश डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च

151

नई दिल्ली। Realme C33 2023 launched : रियलमी कंपनी ने एक नया सी-सीरीज स्मार्टफोन Realme C33 2023 भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C33 2023 पिछले साल के Realme C33 का एक अपग्रेडेड वेरिएंट है और इसमें C33 की तुलना में दो स्टोरेज ऑप्शन दी गई है। Realme C33 2023 एक ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है।

स्मार्टफोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी पोर्ट पर चार्ज होता है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं Realme C33 2023 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर।

भारत में कीमत: भारत में Realme C33 2023 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9999 रुपये है। हैंडसेट 4GB + 128GB वैरिएंट में भी आता है जिसकी कीमत 10,499 रुपये है। स्मार्टफोन रियलमी स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन्स: नए Relame C33 2023 में HD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले पैनल है। डिस्प्ले पैनल के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच भी देखने को मिलता है। रियलमी का नया सी-सीरीज़ स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर और माली जी57 जीपीयू से लैस है। यह 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा सेटअप: हैंडसेट रियलमी यूआई एस एडिशन पर चलता है, जो एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। Realme C33 2023 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और AI सेंसर शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। यह माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट पर 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।