Realme C3 और Realme 5 Pro नए कलर वेरिएंट में लॉन्च

667

नई दिल्ली। फोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने दो बजट रेंज स्मार्टफोन Realme C3 और Realme 5 Pro को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। अब Realme C3 वॉलकेनो ग्रे और Realme 5 Pro क्रोमा व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें कि Realme C3 को कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा है, जबकि Realme 5 Pro को पिछले साल लॉन्च किया गया था। ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नए कलर वेरिएंट में लिस्ट हो गए हैं।

Realme C3 और Realme 5 Pro को नए कलर वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है, इनकी कीमत या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Realme C3 का 3GB + 32GB मॉडल 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि 4GB + 64GB मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme 5 Pro का क्रोमा व्हाइट कलर वेरिएंट केवल 8GB + 128GB मॉडल के साथ ही उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन कल यानि 8 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme C3 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C3 एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G70 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। बजट सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 5MP का फ्रंट दिया गया है। यूजर्स को फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Snapdragon 712 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,035mAh की बैटरी दी गई है।