Poco C40 सबसे सस्ता स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च

217

नई दिल्ली। पोको (Poco) कंपनी ने अपना अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Poco C40 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। Poco C40 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 6000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है।

कीमत: Poco C40 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वियतनाम की एक साइट पर 3,490,000 वियतनामी डोंग यानी करीब 11,750 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। यदि भारत में यह फोन लॉन्च होगा तो इसकी कीमत काफी कम होगी। Poco C40 को कोरल ग्रीन, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन: Poco C40 में MIUI 13 के साथ एंड्रॉयड 11 दिया गया है। पोको के इस फोन में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में JLQ JR510 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसे 11nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा और कनेक्टिविटी: Poco C40 में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

बैटरी: Poco C40 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, GPS, USB टाईप-सी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5 है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP52 की रेटिंग मिली है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है।