PNR स्टेटस अब WhatsApp पर करें चेक, जानिए कैसे!

1371

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अभी तक ट्रेन का लाइव स्टेटस या 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर चेक करना असुविधाओं से भरा होता था। इसके लिए ट्रेन यात्रियों को या तो रेलवे के रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर ‘139’ पर कॉल करना पड़ता था या IRCTC की वेबसाइट पर चेक करना पड़ता था।

यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे में हाल ही में एक ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट ‘MakeMyTrip’ के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां उनके स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराना है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे वॉट्सऐप पर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है…

  • सबसे पहले आपके पास क्या होना चाहिए…
    1. आपके वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न का होना चाहिए
    2. इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम करना चाहिए
    3. आपके पास अपना ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर होना चाहिए

इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ ऐप खोलें
  2. ‘7349389104’ (ऑफिशल मेकमायट्रिप वॉट्सऐप) नंबर को टाइप करें और इसे अपने कॉन्टेक्ट्स में ऐड करें
  3. नंबर सेव करने के बाद अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें और कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें
  4. सेव किए गए कॉन्टेक्ट को सर्च करें और चैट विंडो को ओपन करने के लिए इस पर टैप करें
  5. लाइव ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें और अपना पीएनआर स्टैटस चेक करने के लिए अपना पीएनआर नंबर एंटर करें
  6. इसके बाद MakeMyTrip’ आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या आपके पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेजेगा
    अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट रिफ्रेश करने के लिए:
  7. अपना वॉट्सऐप खोलें और नीचे-दांये कोने पर ‘New message’ आइकन पर टैप करें
  8. अब तीन-हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर टैप करें और ‘Refresh’ ऑप्शन पर टैप करें

इन बातों का रखें ध्यान…

  1. MakeMyTrip’ आपको तब तक रेस्पॉन्ड नहीं करेगा जबतक कि आप भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज पर ‘नीले’ रंग का टिक मार्क नहीं देखते
  2. रिस्पॉन्स टाइम, इन्क्वायरीज की संख्या या सर्वर लोड पर भी निर्भर कर सकता है।