Oppo F19 Series में 3 मोबाइल होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स

572

नई दिल्ली। OPPO F सीरीज की धमाकेदार वापसी होने वाली है और यह पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही भारत में OPPO F19 सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। अब तक लोगों को यह पता नहीं चल पाया था कि इस सीरीज के कितने स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, लेकिन अब ओप्पो के इस अपकमिंग मोबाइल सीरीज से जुड़ा पोस्टर लीक हो गया है, जिसके मुताबिक ओप्पो एफ19 सीरीज में OPPO F19, OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। बीते दिनों खबर आ रही थी कि ओप्पो की इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को फरवरी में ही लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है।

OPPO F19 सीरीज के मोबाइल्स से जुड़े लीक पोस्टर में इसके 2 फोन की झलक भी दिख गई है। MySmartPrice पर OPPO F19 series से स्मार्टफोन्स से जुड़ीं खबरें आई हैं। यहां ये बता दूं कि ओप्पो की इस धांसू सीरीज के टॉप मॉडल OPPO F19 Pro+ को ही सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा, बाकी दोनों फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ ही आने वाले हैं। लीक पोस्टर के मुताबिक, ओप्पो एफ19 सीरीज में एक मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा और एक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

खासियत: Oppo F19 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन भी अच्छा होगा। Android 11 पर बेस्ड इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इस सीरीज के फोन में 4,310mAh की बैटरी होगी, जो 30W VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। ओप्पो एफ19 सीरीज के मोबाइल्स में 48MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड और ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें वाइड ऐंगल, मोनोक्रोम और मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। ओप्पो एफ19 सीरीज के मोबाइल्स में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा।