Oppo A77s स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

308

नई दिल्ली। ओप्पो का नया स्मार्टफोन Oppo A77s कल भारत में लॉन्च हो गया है। फोन Snapdragon 480 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। Oppo A77s स्मार्टफोन 8 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.56 इंच की LCD डिस्पले दी गई है।

इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। जबकि 50MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानते हैं Oppo A77s स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से..

कीमत: Oppo A77s स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 10 फीसदी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है, जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मौजूद है।

Oppo A77s के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A77s स्मार्टफोन में ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है फोन में एक 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्पले दी गई है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Snapdragon 680 दिया गया है। यह फोन 8GB LPDDR4x रैम के साथ आता है।

कैमरा: Oppo A77s स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज: ओप्पो स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी: फोन में ड्यूलस बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: Oppo A77s स्मार्टफोन बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है, जिसे 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।