Nokia G42 5G स्मार्टफोन का 4GB रैम वर्जन भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

68

नई दिल्ली। HMD ग्लोबल की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने एक नया वेरिएंट Nokia G42 5G का 4GB रैम वर्जन भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट, 4GB रैम, 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को 8 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा। आइये इसके बारे में जातने हैं।

कीमत
Nokia G42 5G के नए 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
इस स्मार्टफोन को सो ग्रे, सो पर्पल और सो पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन 8 मार्च से HMD.com और Amazon.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- Nokia G42 5G में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • प्रोसेसर- Nokia G42 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम के साथ 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 128GB की ऑनबोर्ड मेमोरी मिलती है।
  • कैमरा- Nokia G42 5G पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
  • बैटरी- इस फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।