NCDEX पर तेजी का सर्किट लगने से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये ऊंचा बिका

1105

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक बढ़कर 10000 बोरी के आसपास रही। बाजार शुरुआत में 75 से 100 रुपये क्विंटल की तेजी के साथ खुले थे जो पीछे जाकर कहीं-कहीं स्टेंड भी दिखाई दिए. फिर भी लगातार चल रही अच्छी लेवाली से बाजार में 50 से 75 रुपये का सुधार रहा।

ज्ञात रहे कि कल कमोडिटी बाजार में धनिये में तेजी का ऊपरी सर्किट लगा था, जिससे लूज मंडी में बाजार की तेजी को बल मिला। उसी का असर आज सुबह के बाजारों में भी दिखाई दिया। आज इसके ठीक उलट कमोडिटी बाजार में मंदी का वातावरण बना रहा। एनसीडेक्स पर मंदी का निचला सर्किट भी लगा।

कहां कितनी आवक
गुना मंडी में आज 30000/ 35000 बोरी माल आया। बाज़ार ओवरऑल 50 रुपये ठीक रहा। कुंभराज में 10000/ 12000 बोरी मार्केट स्टैंड रहा। बारां में आज आवक 4000/4500 बोरी माल था, बाज़ार स्टैंड था। वहीं गोंडल आवक 5000/6000 हज़ार फ्रेश माल की रहीं। बाज़ार स्टैंड रहे। वहीं बात करे गुजरात की अन्य मंडियों की, तो वहां भी स्थिति कमोबेश स्टैंड ही रही।

धनिया का भाव
बादामी 4750 से 5000 रुपये, ईगल 5050 से 5300 रुपये, स्कुटर 5350 से 5600 रुपये, चालू रंगदार 5800 से 7000 रुपये, बढ़िया रंगदार 7500 से 9000 रुपये, एक्स्ट्रा ग्रीन 9500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया बिल्टी भाव -बादामी राजस्थान 5900/6000 ईगल 6200/6300 तथा गुजरात ईगल 6000/ ईगल से ऊंचा 6100/नेट केश 100 किलोग्राम के भाव रहे।