Lok Sabha Election: राजस्थान में 11 बजे तक 26.84% मतदान, जानिए कहां कितना प्रतिशत

24

जयपुर। Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव के बाद अब बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, कोटा और भीलवाड़ा आदि शेष सभी तेरह सीटों पर वोटिंग करवाई जा रही है। राजस्थान में 11 बजे 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीया और बीएपी प्रत्याशी राजकुमारी रोत वाली बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 30.04 मतदान हुआ है।जबकि टोंक-सवाई माधोपुर में सबसे कम 24% मतदान हुआ है।

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
राजसमंद- 23.97 %
भीम- 26.81 %
नाथद्वारा- 28.50 %
कुंभलगढ़- 25.37 %
ब्यावर- 28.04 %
मेड़ता- 24.51 %
डेगाना- 22.81 %
जैतारण- 25.06 %
अजमेर- 24.43%
बांसवाड़ा- 30.04%
बाड़मेर- 29.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
चित्तौड़गढ़- 26.48%
जालौर- 28.50%
झालावाड़-बारां- 28.88%
जोधपुर- 25.75%
कोटा- 28.30%
पाली- 24.62%
राजसमंद- 25.58%
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00%
उदयपुर- 27.46%

पश्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तक मतदान को लेकर कहीं कम तो कहीं अपार उत्साह नजर आया। कई ग्रामीणांचलों में सुबह मतदान की शुरुआत के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। महिलाएं, विशेष योग्यजन मतदाता और वृद्धजन अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंचे। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लोगों ने अपना वोट डाला।