Kota News: कोटा से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू

56

कोटा। Kota News: कोटा स्टेशन से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था।

इस कार्य के दौरान प्रभावित कोटा से प्रारम्भ होने वाली या कोटा होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बंद था, जो अब पुनः शुरू हो गया है।

गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19109/19110 कोटा-मथुरा-कोटा मेमू का नियमित परिचालन शुरू हो गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13237/13238 कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13238/13240 कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12909/12910 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से संचालित हो रही है।