JEE Main 2021: चारों सत्रों की परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

614

नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2021 (JEE Main 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए इनफॉर्मेशन ब्रॉशर और आवेदन का नोटिस जारी कर दिया है।

ये परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी। एनटीए ने बताया है कि स्टूडेंट्स चाहें तो एक बार में ही चारों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको आगे समझाई जा रही है।

कब-कब होंगी परीक्षाएं
फरवरी सेशन – 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021
मार्च सेशन – 15, 16, 18 व 18 मार्च 2021
अप्रैल सेशन – 27, 28, 29 व 30 अप्रैल 2021
मई सेशन – 24, 25, 26, 27 व 28 मई 2021

कैसे करना है आवेदन
जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
जेईई मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 16 दिसंबर 2020
आवेदन की अंतिम तारीख – 16 जनवरी 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख – 17 जनवरी 2021

एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी सभी सत्रों (फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई) के लिए एक बार में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। या फिर एक सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सत्र के लिए आवेदन व शुल्क भुगतान करने का भी विकल्प है। अगर आप सभी सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं, तो भी आवेदन फॉर्म एक ही भरा जाएगा।

वापस ले सकते हैं आवेदन
एनटीए ने स्टूडेंट्स को आवेदन वापस लेने की भी सुविधा दी है। अगर आपने एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आप उस सत्र के लिए अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। उसके लिए जमा किया गया शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा। बशर्ते एप्लीकेशन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें स्टूडेंट को शामिल नहीं होना है।

हर सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद जेईई मेन की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा। इसके जरिए आप आने वाले सत्र के लिए आवेदन करने व वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।