JEE Main परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

195

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE Main परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। इंजीनियरिंग में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जेईई मेन 2022 इस साल दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा – पहला 21 अप्रैल से 4 मई के बीच, और दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई तक आयोजित होगा। जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी सुधार की अनुमति नहीं देगी।

जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा – पेपर 1, या बीटेक पेपर, और पेपर 2, या बार्क और बीप्लानिंग पेपर। BArch और BPlanning पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे।

JEE Main 2022 परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।
  • अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • फोटो और साइन अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

JEE Main 2022 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में फोटो की स्कैन की गई कॉपी और फाइल का आकार 10 केबी और 200 केबी के बीच होना चाहिए।
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर जो जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में आकार में 4 केबी और 30 केबी के बीच होना चाहिए।
  • जहां लागू हो, प्रासंगिक आरक्षित श्रेणी से संबंधित दस्तावेजों के स्कैन अपलोड करें। इनका आकार 50 kb और 300 kb के बीच होना चाहिए।