iQOO Z6 5G स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम में भारत में लॉन्च, 2 हजार की छूट भी

201

नई दिल्ली। iQOO ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z6 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे इस सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G फोन बता रही है। कंपनी का यह लेटेस्ट 5G फोन तीन वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, फोन के 8जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे।

कंपनी इस फोन को कई आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ खरीदने का मौका देने वाली है। अगर आप iQOO Z6 5G को खरीदते वक्त HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन की सेल 22 मार्च से शुरू होगी। यूजर इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। इसके अलावा कुछ सेलेक्टेड फोन पर एक्सचेंज के तहत आपको 1500 रुपये का और फायदा हो सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आने वाले इस फोन में आपको 5-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा।