ICICI बैंक को 1908 करोड़ का मुनाफा, NPA घटकर 1.77% पर

901

नई दिल्ली।आईसीआईसीआई बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 1,908 रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन) हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही में 120 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बैंक की आय 18,574.17 करोड़ रुपए से बढ़कर 21,405.50 करोड़ रुपए हो गई।

नेट इंटरेस्ट इनकम 27% बढ़कर 7,737 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल की जून तिमाही में 6,102 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) में भी इजाफा हुआ है। यह 3.19% से बढ़कर 3.61% हो गया है।ग्रॉस एनपीए घटकर 6.49% रह गया। इससे एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ।

पिछले साल की जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 8.81% था। नेट एनपीए 4.19% से घटकर 1.77% पर आ गया है। एनपीए की प्रोविजनिंग 3,495.73 करोड़ रही। अप्रैल-जून 2018 में 5,971.29 करोड़ रुपए थी।