Hyundai Alcazar Facelift जून तक होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

92

नई दिल्ली। Hyundai Alcazar Facelift SUV : भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) क्रेटा की अपार सफलता के बाद मार्केट में अल्काजार फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट को जून, 2024 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब स्पाई शॉट्स के आधार पर प्रत्यूष राउत ने एक डिजिटल रेंडर क्रिएट किया है। आइए जानते हैं हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

डिजाइन:नए डिजिटल रेंडर के अनुसार, हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में एलइडी डीआरएल सिग्नेचर दिया रहेगा। जबकि कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट में 18 इंच का एलॉय व्हील दे सकती है। जबकि कार के पीछे रियर सेक्शन में फीचर कनेक्टेड एलइडी टेललाइट दिया जा सकता है। दूसरी ओर हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर में आईडेंटिकल डैशबोर्ड दिया जा सकता है। यह डैशबोर्ड ट्विन होरिजेंटल डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसके अलावा, कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, न्यू स्टीयरिंग व्हील और न्यू सेंटर कंसोल भी मिल सकता है।

इंजन: दूसरी ओर अगर कार के पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर 4–सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिल सकता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। कार का इंजन 6–स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6–स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7–स्पीड DCT से जुड़ा हुआ रहेगा। अपकमिंग अल्काजार फेसलिफ्ट में लेवल–2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।