Honor 8C हुआ 1,000 रुपये सस्ता, कैसे उठायें फायदा

816

नई दिल्ली।Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने अपने बजट स्मार्टफोन Honor 8C की कीमत में कुछ समय के लिए कटौती का ऐलान किया है। इस लिमिटेड ऑफर में कम कीमत में फोन को खरीदने का मौका मिल रहा है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन ऐमजॉन पर 1,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। ग्राहक Honor 8C के 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को फिलहाल 10,999 रुपये में खरीद सकते है। बता दें कि इसकी ऑरिजनल कीमत 11,999 रुपये है।

हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए है। इसका 64GB स्टोरेज वेरियंट अब भी 12,999 रुपये में मिल रहा है, इस वेरियंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ऐमजॉन पर मिल रहे इस ऑफर में जियो यूजर्स और ऐक्सिस बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए भी काफी अच्छे ऑफर्स उपलब्ध हैं।

Honor 8C के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 86. 6 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फिक्स्ड फोकस 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8सी के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में एआई फीचर्स वाला कैमरा ऐप है। ऑनर 8सी में बेहतर फोटो क्वॉलिटी और एआर लेंस फीचर के लिए एचडीआर सपॉर्ट मिलता है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 एलईडी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। ऑनर 8सी का डाइमेंशन 158.72×75.94×7.98 मिलीमीटर और वज़न 167.2 ग्राम है।