रक्त की कमी पूरा करने में कोटा ब्लड बैंक निभा रहा अग्रणी भूमिका: माहेश्वरी

0
58

स्थापना दिवस पर रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित

कोटा। Kota Blood Bank Foundation Day: कोटा ब्लड बैंक सोसायटी के स्थापना के 27 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को बसंत विहार स्थित कोटा ब्लड बैंक सोसायटी परिसर में स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कोटा ब्लड बैंक सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम बाठला व सचिव राजकुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंबल फर्टिलाइजर्स एवं यूनिट हेड उपेंद्र सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजेश माहेश्वरी ने की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भामाशाह व समाजसेवी के साथ-साथ रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया।

106 संस्थाओं का सम्मान
सचिव राजकुमार जैन ने बताया कि अप्रैल माह में 23 व 24 अप्रैल के मध्य सबसे अधिक रक्तदान करवाया, जिसमें वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन 840 यूनिट, भारत विकास परिषद 426 यूनिट, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कारखाना 351 यूनिट, डीसीडीएम श्रीराम फर्टिलाइजर्स 315 यूनिट, उत्तम महिला समिति गढ़ेपान 276 यूनिट, डीसीएम श्रीराम रेयंस 276 यूनिट, अमित चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 202 यूनिट प्रमुख रूप से शामिल है। कार्यक्रम में 106 रक्तदान करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

बेस्ट ब्लड डोनर का अवार्ड
बेस्ट ब्लड डोनर का अवार्ड कमलेश शर्मा, मनोज राठी, जगजीत सिंह कोहली, राकेश शर्मा व गजेन्द्र योगी को दिया गया। स्टार ब्लड डोनर का अवार्ड नितिन झांब, बेस्ट एसडीपी डोनर मनोज साहू, बेस्ट मोटिवेशनल डोनर बीएस आनंद और बेस्ट ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइज का अवॉर्ड अमित चेरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया।

कोटा ब्लड बैंक जैसी सुविधा कहीं नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि उनकी बेटी भी थैलेसीमिया से पीडि़त है और पिछले 25 वर्षों से उनकी बेटी को महीने में दो बार निशुल्क ब्लड कोटा ब्लड बैंक में चढ़ाया जाता है। कोटा ब्लड बैंक जैसी सुविधा कोटा में कही और नहीं है।

ब्लड की कमी पूरी करेंगे
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजेश माहेश्वरी ने कहा कि कोटा ब्लड बैंक का 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान में जो कमी आ रही है वो हम पूरा करने की कोशिश करेंगे। कोटा ब्लड बैंक शहर में ब्लड की कमी को पूरा करने में अग्रणी रूप से भूमिका निभा रहा है। चंबल फर्टिलाइजर्स के उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम कोटा ब्लड बैंक से जुड़े हुए हैं और जब भी हमें ब्लड की आवश्यकता होती है तो कोटा ब्लड बैंक सदैव तैयार रहता है।

अध्यक्ष प्रेम बाठला ने कहा कि संस्था द्वारा सप्ताह में दो बार थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को निशुल्क ब्लड चढ़ाया जाता है, जो इन्हीं संस्थाओं की बदौलत संभव हो पाया है। कार्यक्रम में भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 16 नए सदस्य बनाए गए, जिनको भी सम्मानित किया गया।

इनकी भी रही मौजूदगी
इस मौके पर पूर्व महापौर रत्ना जैन, वेस्ट सेंट्रल एम्प्लायज यूनियन कोटा मंडल के सचिव मुकेश गालव, डॉ. एन.के.जोशी, डॉ. अशोक शारदा, डॉ. अशोक जैन, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. अविनाश बंसल, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ.जेके सिंघवी, समाजसेवी मंजू कासलीवाल, गिरीश भार्गव, अनिमेष जैन, एमएल पाटौदी व संजय सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीता डांगी व डॉ. पीएस झा द्वारा किया गया।