Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऑलटाइम हाई 648 अरब डॉलर के पार

20

नई दिल्ली। Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें हफ्ते इजाफा हुआ है और यह 5 अप्रैल, 2024 को समाप्त सप्ताह में 2.98 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 648.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 2.951 अरब डॉलर बढ़कर 645.583 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा माने लाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। इसके अलावा गोल्ड रिजर्व 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 54.5 अरब डॉलर हो गया, जबकि एसडीआर 2.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 18.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीते सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत की आरक्षित जमा 0.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 4.66 अरब डॉलर पर रहा।