Ford Figo का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

1230

नई दिल्ली। Figo Aspire के फेसलिफ्ट वर्जन के सामने आने के बाद से ही Figo के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे। Aspire के फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च होने के करीब पांच महीने बाद Figo का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया गया। इस फेसलिफ्ट वर्जन की शुरुआती कीमत 5.15 लाख है।

कंपनी ने फीगो 2019 के फेसलिफ्ट वर्जन के टाइटेनियम वरियंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा है। यह इंजन 123 PS की मैक्सिमम पावर और जनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर इंजन 96 PS पावर और 120Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 100PS पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है।

नई फिगो के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें रिवाइज्ड डैशबोर्ड और नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी होंगे। नई कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने की संभावना है।

इंजन:फेसलिफ्ट फोर्ड फिगो के इंजन में भी बदलाव किया गया है। इसमें एक 96hp पावर वाला 1.2-लीटर और दूसरा 123hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.2-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

इसका डीजल इंजन वर्तमान मॉडल का 1.5-लीटर वाला ही है। जो 100hp का पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। फिगो की मार्केट में टक्कर मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैंड आई10 से मानी जाती है।

कीमत

मैनुअल ट्रांसमिशननई कीमत (रुपये)पुरानी कीमत (रुपये)
New Ford Figo Ambiente515,000582,600
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम 639,000658,300
नई फोर्ड फिगो- ब्लू694,000NA
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (पेट्रोल 1.5L TiVCT)
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम809,000846,100

कीमत (डीजल 1.5 लीटर TDCi)

मैनुअल ट्रांसमिशननई कीमत पुरानी कीमत
New Ford Figo Ambiente
595,000668,700
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम719,000744,400
नई फोर्ड फिगो ब्लू774,000NA