EPF पर ब्याज दर बढ़ी, अब मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज

1285

नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने इस साल मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 फीसदी ब्याज को मंजूरी दे दी है। यह उससे पिछले वित्त वर्ष के लिए मिली ब्याज दर के मुकाबले 10 आधार अंक ज्यादा है। इस फैसले से संगठित क्षेत्र के छह करोड़ से ज्यादा वेतनभोगियों को फायदा पहुंचेगा। तीन साल बाद PF अकाउंट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है।

इस बारे में एक सूत्र ने कहा कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग ने पीएफ पर 8.65 फीसद ब्याज को अनुमोदन दे दिया है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड ने बीते फाइनेंशियल ईयर के लिए पीएफ पर ब्याज के निर्धारण के लिए इस वर्ष फरवरी में बैठक की थी।

श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने बीते वित्त वर्ष के लिए 8.65 फीसद ब्याज दर की अनुशंसा की थी। EPFO के मुताबिक 8.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज देने के बाद उसके पास 151.67 करोड़ रुपये बच जाएंगे। अगर ब्याज दर बढ़ाकर 8.70 फीसदी किया जाता, तो EPFO को 158 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ता।

गौरतलब है कि इससे पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के लिए ईपीएफओ ने पीएफ पर 8.55 फीसद ब्याज दिया था। हालांकि वित्त वर्ष 2015-16 में पीएफ पर 8.80 फीसद ब्याज दिया गया था, लेकिन सरकार ने उससे अगले वित्त वर्ष यानी 2016-17 में इसे घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया।