CUET PG Result 2024: सीयूईटी पीजी रिजल्ट आज कुछ ही देर में होगा घोषित

25

नई दिल्ली। CUET PG Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) पीजी 2024 के नतीजों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार NTA द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है और नतीजों (CUET PG Result 2024) की घोषणा आज मध्यरात्रि तक कर दी जाएगी।

इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जो उम्मीदवार NTA द्वारा 11 मार्च से 23 मार्च और फिर 27 व 28 मार्च 2024 को आयोजित CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परिणाम (CUET PG 2024 Result) इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, pgcuet.samarth.ac.in पर देख सकेंगे।

इसके लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले परिणाम लिंक (CUET PG Result 2024 Link) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और Score Card देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

CUET PG 2024 Result Link

NTA स्कोर से ले सकेंगे दाखिला
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि परिणामों (CUET PG 2024 Result) की घोषणा के बाद डाउनलोड किए गए Score Card के माध्यम से वे अपना स्कोर जान सकेंगे। इस स्कोर के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने पसंद के विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को सम्बन्धित विश्वविद्यालय या महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।