BSE का सेंसेक्स फिर रिकॉर्ड छूने के करीब

820

नई दिल्ली। बीएसई का सेंसेक्स नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने के करीब पहुंच पहुंच गया है। बुधवार को इंट्राडे कारोबार में दोपहर करीब सवा एक बजे सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर से महज 195.85 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। इस दौरान यह 284.38 अंकों की तेजी के साथ 40,116.22 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75.40 अंकों की तेजी के साथ 11,862.25 पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 581.64 अंक उछलकर 39,831.84 पर बंद हुआ था। चार जून 2019 को सेंसेक्स ने 40,312.07 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ था। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 223.79 अंकों की तेजी के साथ 40,055.63 पर खुला था।

चार सत्रों में कुल 1,095.83 अंक मजबूत
लांग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) टैक्स और लाभांश वितरण टैक्स में सरकार द्वारा राहत दिए जाने की उम्मीद में शेयर बाजारों में लगातार चार सत्रों से तेजी दर्ज की जा रही है। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 1095.83 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। बेहतर तिमाही नतीजों, ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ने और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर बेहतर उम्मीद बंधने से भी बाजार में तेजी का माहौल है। त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियों ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके कारण भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है।

सेंसेक्स में आईटीसी टॉप गेनर
सेंसेक्स में इंट्राडे कारोबार में आईटीसी में सर्वाधिक 3.99 फीसदी तेजी और मारुति में सर्वाधिक 1.40 फीसदी गिरावट रही। सेक्टरों के लिहाज से बीएसई के आईटी सेक्टर में सर्वाधिक 1.78 फीसदी तेजी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु में सर्वाधिक 0.96 फीसदी गिरावट रही।