Asus ExpertBook B1400 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

295

नई दिल्ली। आसुस इंडिया ने अपने बजट लैपटॉप Asus ExpertBook B1400 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Asus ExpertBook B1400 को भारत में इंटेल कोर टाइगर लेक 11th जेन प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स को Nvidia GeForce ग्राफिक्स के साथ भी इस लैपटॉप को खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें 14 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसे बिल्ड क्वॉलिटी के लिए MIL-STD810H सर्टिफिकेट भी मिला है। Asus ExpertBook B1400 की शुरुआती कीम 48,990 रुपये है, हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। इस लैपटॉप को ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन: Asus ExpertBook B1400 को विंडोज 10 होम या प्रो के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें 11वीं जेनरेशन का इंटेल कोर टाइगर लेक प्रोसेसर है। Core i3-111G4 के साथ इंटेल UHD GPU ग्राफिक्स मिलेगा, जबकि Core i5-1135G7 के साथ इंटेल Xe GPU या फिर Core i7-1165G7 के साथ इंटेल Xe GPU में इस लैपटॉप को खरीदने का मौका मिलेगा। आप चाहें तो Nvidia GeForce MX330 GPU के साथ भी 2GB VRAM के साथ लैपटॉप को खरीद सकते हैं। इसके साथ 16GB DDR4 रैम मिलेगा जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 

Asus ExpertBook B1400 को 1TB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD या 2TB of 2.5 इंच HDD के साथ खरीदा जा सकेगा। इसमें 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 250 निट्स है। डिस्प्ले पर एंटी ग्लेयर कोटिंग भी है।

Asus के इस लैपटॉप में 720 पिक्सल का वेबकैम भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन भी है। डिस्प्ले को 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है। Asus ExpertBook B1400 में 42Whr की बैटरी है जिसके  साथ 65W की फास्ट चार्जिंग है। बैकअप को लेकर 10 घंटे का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए आसुस के इस लैपटॉप में Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ v5.2, USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 2 टाईप-ए पोर्ट, एक USB 2.0, एक एसडी कार्ड स्लॉट, एक HDMI, एक VGA पोर्ट, एक गीगाबाइट RJ-45 LAN पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।