Asus ने भारत में लॉन्च किए 5 लैपटॉप, जानिए कीमत

466

नई दिल्ली। Asus ने भारत में 5 फ्लैगशिप लैपटॉप लॉन्च किये हैं। इनकी शुरुआती कीमत 74,990 रुपये है। जिन लैपटॉप को लॉन्च किया गया है, उनमें Asus ProArt StudioBook 16 OLED शामिल है।

साथ ही VivoBook सीरीज के 4 लैपटॉप VivoBook Pro 14 OLED, VivoBook Pro 15 OLED, VivoBook Pro 14X OLED और VivoBook Pro 16X OLE हैं। इन लैपटॉप की बिक्री जनवरी से शुरू होगी। VivoBook मॉडल्स की बिक्री भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम के जरिए शुरू होगी। ग्राहक इन लैपटॉप को Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर से खरीद पाएंगे।

कीमत

  • Asus ProArt StudioBook 16 OLED – 1,69,990 रुपये
  • Asus VivoBook Pro 14 OLED – 74,770 रुपये
  • VivoBook Pro 15 OLED – 74,990 रुपये
  • VivoBook Pro 14 OLED का AMD ऑप्शन – 94,990 रुपये
  • VivoBook Pro 15 OLED का AMD वेरिएंट – 1,04,990 रुपये
  • VivoBook Pro 14X OLED का इंटेल वर्ज़न – 94,990 रुपये
  • VivoBook Pro 14X OLED का AMD मॉडल – 1,09,990 रुपये
  • VivoBook Pro 16X OLED – 1,24,990 रुपये

Asus ProArt StudioBook 16 OLED लैपटॉप में 16 इंच का 4K OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है ProArt StudioBook 16 OLED AMD लैपटॉप AMD Ryzen 5000 सीरीज (H5600) प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 3070 (H5600) ग्राफिक्स से लैस है। इसमें प्रीलोडेड Nvidia Studio Drivers मौजूद है।

Asus VivoBook Pro 14 OLED और VivoBook Pro 15 OLED में 14 और 15 इंच का NanoEdge 2.8K या फिर फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 5000 H सीरीज या फिर इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है , जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स मौजूद है। इसमें वाई-फाई 6 शामिल हैं।

Asus VivoBook Pro 14X OLED और VivoBook Pro 16X OLED में 14 और 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में NanoEdge 4K OLED पैनल दिया गया है और यह AMD Ryzen 5000 H सीरीज या फिर इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मौजूद है। इनमें डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम और 96WHr बैटरी दी गई है।