नई दिल्ली। हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बने पशुपति कुमार पारस और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बने डॉ वीरेंद्र कुमार ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर भेंट की।
इस दौरान बिरला ने दोनों ही मंत्रियों से कहा की जनप्रतिनिधि होने के नाते हम जनता की आशाओं और अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। कैबिनेट मंत्री के तौर पर हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जनता की भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करते हुए उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को नए दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण का क्षेत्र असीम संभावनाओं से भरा है। वह अपने नवाचारों के जरिए इस क्षेत्र से जुड़े किसानों व उद्यमियों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। पारस ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जो दायित्व उन्हें मिला है उस पर वे खरे उतरे।
इसी तरह डॉ वीरेंद्र कुमार को भी नई जिम्मेदारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने शुभकामनाएं दी। बिरला ने कहा कि डॉ वीरेंद्र कुमार के पास सुधीर्ग संसदीय अनुभव है जिसका लाभ उठाते हुए वे वंचित वह अभावग्रस्तों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति देंगे।