2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

0
440

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई R 1250 GS बीएस 6 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल दो ट्रिम्स – R 1250 GS और R 1250 GS Adventure में लॉन्च की गई है। आधिकारिक डीलरशिप पर इस बाइक की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है।

BMW Motorrad की R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को केवल प्रो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है। R 1250 GS Pro की कीमत 20.45 लाख रुपये है, जबकि R 1250 GS एडवेंचर प्रो आपको 22.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले शामिल होगा। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS प्रो, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन) और हिल-स्टार्ट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

मोटरसाइकिल की ऑप्शनल किट में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑटोमेटेड हिल-स्टार्ट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, डायनेमिक ब्रेक असिस्टेंट, राइड प्रो मोड्स (डायनेमिक, डायनेमिक प्रो, एंडुरो और एंडुरो प्रो) और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। स्टैंडर्ड R 1250 GS में अलॉय व्हील्स दिया जाएगा, जबकि हाई-स्पेक एडवेंचर ट्रिम में ट्यूबलेस-टायर कम्पैटिबल स्पोक व्हील्स मिलेंगे।

आपको बता दें कि जिस कीमत में इन मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया है वो इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं जिन्हें कुछ समय बाद बढ़ाया भी जा सकता है। इस मोटरसाइकिल की बिक्री सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में की जाएगी।

इंजन और पावर की बात करें तो 2021 बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और आर 1250 जीएस एडवेंचर मोटरसाइकिलों में 1,254 सीसी, ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है जो 134 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को हाइड्रॉलिकली ऑपरेटेड क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।