Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन की डिटेल लीक, जानिए फोन की खासियत

0
695

नई दिल्ली। लीडिंग ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारत में Reno 6 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन भारत में 14 जुलाई की शाम 3 बजे लॉन्च होगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले Oppo Reno 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन को MediaTek की फ्लैगशिप चिपसेट सपोर्ट Dimensity 1200 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 22 फीसदी तेज सीपीयू परफॉर्मेंस मिलेगा, जो मल्टीटॉस्किंग के दौरान शानदार एक्सपीरिएंस का एहसास कराएगा।

बैटरी: ऑक्टा-कोर Dimensity 1200 मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन का सबसे तेज CPU है। नई जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 6nm प्रोसेस वाले मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पावरफुल Arm Cortex-A78 कोर और 3GHz क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिलेगा। Cortex-A78 में पहले जनरेशन के सीपीयू के मुकाबले तेज रिस्पांस मिलता है। Dimensity 1200 में 22 फीसदी फास्ट है। साथ ही इसमें 25 फीसदी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की बचत होती है। मतलब आपके मोबाइल की बैटरी लंबी लाइफ देगी। जबकि जीपीयू परफॉर्मेंस को 13 फीसदी तक बढ़ा देगी। फोन MediaTek HyperEngine 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। साधारण शब्दों में कहें, तो इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी और गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा।

प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स : Reno 6 5G को इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स जैसे Bokeh Flare पोर्ट्रेट वीडियो, AI हाईलाइट वीडियो और अतिरिक्त प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G को ऑफिशियल लॉन्चिंग के ऐलान से पहले ही Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में साफ है कि फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से होगी। OPPO Reno 6 स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। OPPO Reno 6 और Reno 9 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए दोनों स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।