सेंसेक्स 166 अंक उछल कर 52,485 पर बंद, निफ़्टी 15,700 के पार

0
577

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.07 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ में रहा। 

निवेशकों ने शुरुआती सत्र में दिग्गज शेयरों में चली बिकवाली के दौरान छोटे और मझोले शेयरों में जमकर खरीदारी की। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.53% की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 1.01% का उछाल आया। स्मॉल कैप शेयरों में से राउट मोबाइल के शेयरों में 18.75% का उछाल आया।

बाजार पर दबाव बनने की सबसे बड़ी वजह निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.40% की गिरावट रही। बाजार को सपोर्ट निफ्टी के फार्मा, मीडिया, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स में मजबूती से मिला। निफ्टी के IT इंडेक्स ने कारोबार के शुरुआती सत्र में भारी दबाव बनाया हुआ था। कारोबार के अंत में यह हरे निशान में बंद हुआ।

शेयर बाजार ने हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझानों के बीच मजबूत शुरुआत दी थी। बीएसई सेंसेक्स 116 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,434 पर खुला था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 25 पॉइंट की बढ़त के साथ 15705 पर खुला था।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 5.84% की गिरावट आई। वोलैटिलिटी इंडेक्स में कमजोरी बताती है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना बढ़ सकता है। इंडिया VIX में निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।