उल्लेखनीय सेवा के लिए SSI एसोसिएशन ने किया डॉक्टर्स व सीए का सम्मान

0
548

कोटा। दी एसएसआई एसोसियेशन की ओर से गुरुवार को पुरुषार्थ भवन पर डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, बीएस तंवर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, डॉ. अशोक शारदा, डॉ. संजय जायसवाल, डॉ. गिरीश माथुर, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ. राकेश जिंदल, डॉ. चंद्रशेखर सुशील, डॉ. एचएल मीणा, डॉ. अशोक शारदा, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. दिनेश जिंदल, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ. साकेत गोयल, डॉ. अशोक जैन, डॉ. जेके सिघवी, डॉ. जीडी रामचंदानी, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र माहेश्वरी, डॉ. मनीष मेहता ,डॉ. सिद्धार्थ सेठी एवं डॉ. समीर मेहता को दीएसएसआई एसोसिएशन की ओर से माला, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इसी तरह शहर की नीतिगत अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले सीए पवन लालपुरिया, सीए लोकेश माहेश्वरी, सीए एसडी जाजू , सीए बद्री विशाल माहेश्वरी, सीए संजीव बजारी, सीएमए एसएन मित्तल, सीए रजनी मित्तल, सीए निखिल जैन एवं सीए आशीष माहेश्वरी का भी अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एंव एसोसियेशन के मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना महामारी में हम सबने घोर विपदा का सामना किया है। कोरोना काल ने देश अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से पटरी पर उतार दिया है। सरकारी स्तर पर मदद तो नहीं मिल पा रही है, लेकिन सरकारी नीतियों में परिवर्तन कर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता है। इसके लिए कर सलाहकारों का मार्गदर्शन अति आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर ने कहा कोरोना काल में कोटा के व्यापार एवं उद्योग जगत ने सभी क्षेत्रों में भोजन वितरण, जन जागृति एवं वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन एवं सचिव मनीष माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा विभाग से जुड़े सभी वर्गों ने जीवनदाता के रूप में काम किया है। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं सीए आशीष माहेश्वरी ने किया