कोटा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे: एसएसआई एसोसिएशन

0
413

कोटा। शहर के सभी औद्योगिक एवं माइनिंग क्षेत्र में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर समस्त उद्यमियों, स्टाफ एवं श्रमिकों की वैक्सीन लगवाने के प्रयास किये जायेंगे। ताकि, कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके। यह निर्णय शनिवार को रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित वैक्सीनेशन केम्प में लिया गया।

वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से शिव एडिबल परिसर रानपुर किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, सचिव मनीष माहेश्वरी एवं निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि इस कैम्प मे 571 उद्यमियों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगा। 18 से 44 वर्ष वालों को पहली डोज एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगवाई गई।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उद्यमियों, श्रमिकों एवं उनके परिवार की कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, देवेंद्र कुमार जैन व सचिव मनोज मालू ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा माइनिंग क्षेत्रों में कार्यरत लाखों की तादाद में कार्यरत श्रमिकों के लिए भी कैंप लगाए जाएंगे।

बैठक में शिव एडिबल के निदेशक बजरंग कुमार साबू एवं कोटा फ्रेश के निदेशक संदीप साबू, एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि कैंप का प्रचार एवं प्रसार पूरे रानपुर ओद्योगिक क्षेत्र में किया गया, जिसके चलते भारी मात्रा में लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।