नई दिल्ली। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि सोने की इस गिरावट से निवेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये गिरावट ज्यादा लम्बी चलने वाली नहीं है और इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार रुपए तक जा सकता है।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।
सोने-चांदी की चमक इस हफ्ते लगातार दूसरी बार कम हुई है। ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 61 रुपए सस्ता होकर 47,205 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है जो इस हफ्ते से पहले 47,266 रुपए पर था। वहीं चांदी के दाम में भी 220 रुपए की कमी आई। पिछले हफ्ते जब मार्केट बंद हुआ था यानी 18 जून को ये 68,685 रुपए पर थी जो अब 68,467 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2217 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,205 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 3,961 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 68,467 रुपए पर आ गई है।