रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 2600 बोरी रही। आवक की कमी से धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका । कारोबारियों के अनुसार धनिये के बाजार मजबूती के साथ खुले। मीडियम व अच्छी क्वालिटी की अपेक्षा हल्के व चालू मालों में बाजार 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे।
बारिश के मौसम के चलते मध्यप्रदेश के कई हिस्सो में मावठ होने से अधिकतर किसान खेती के कामो में व्यस्त हो गए हैं, जिससे मंडी में अन्य जिंसों के साथ-साथ धनिये की आवक में भी कमी आई है। आगे अब मंदी की संभावना न के बराबर दिखती है। ऑल ऑवर बाजार आज हल्के चालू व पुराने टाइप के मालो में 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज बंद हुए। धनिया की विभिन्न क्वालिटी के भाव इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 5850 से 6100 रुपये, धनिया ईगल 6250 से 6550 रुपये, धनिया स्कूटर 6650 से 7000 रुपये, धनिया रंगदार 7250 से 8200 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8500 से 9800 रुपये, धनिया पुराना 5700 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल।