बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 132 अंक गिर कर 52,100 पर बंद, निफ्टी 15,670 पर

0
419

मुंबई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के अहम सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 132 पॉइंट यानी 0.25% की गिरावट के साथ 52,100 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में 20 पॉइंट यानी 0.13% की कमजोरी आई और यह 15,670 पर रहा।

शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार पांचों दिन तेजी के साथ खुले और आमतौर पर मजबूती के साथ बंद हुए। आज बाजार को बड़ा झटका लगा, भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी कमेटी का फैसला आने के बाद बाजार में गिरावट आई।

रेट कट नहीं करने के RBI के फैसले का असर सीधे तौर पर बैंकिंग स्टॉक्स में दिखा। HDFC बैंक, SBI, इंडसइंड सहित कई बैंकों के शेयर गिरे। रिजर्व बैंक का फैसला अनुमान के मुताबिक रहा है।

हालांकि रिजर्व बैंक ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 15,000 करोड़ रुपए की सुविधा देने का ऐलान किया है। इस वजह से होटल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुझान रहा।

फ्रंटलाइन शेयरों में बनी कमजोरी के बीच छोटी और मझोली कंपनियों में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी का मिड कैप 0.72% उछला जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.37% की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बैंक, ऑटो और मीडिया इंडेक्स में मजबूती
आज निफ्टी एनर्जी, मेटल, सरकारी बैंक, ऑटो और मीडिया इंडेक्स में मजबूती रही। निफ्टी के बैंकिंग इंडेक्स में पूरे 1% की गिरावट आई। निफ्टी के FMCG इंडेक्स में भी अच्छी-खासी कमजोरी रही।

HDFC, L&T, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ग्रासिम निफ्टी को लाल निशान से ऊपर रखने की कोशिश में लगे रहे। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना।

52 वीक हाई पर
आज 52 वीक हाई पर जाने वाले निफ्टी के टॉप 500 शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, PNB हाउसिंग, भारत फोर्ज और अडाणी एंटरप्राइजेज तेज उछाल के साथ टॉप पर रहे।