राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश होने की संभावना

0
576

जयपुर। मानसून को आने में अभी तीन हफ्ते से ज्यादा का समय है। फ़िलहाल प्री मानसून से प्रदेश के अधिकांश हिस्से तरबतर हो रहे हैं। मौसम विज्ञानी और जयपुर मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अब प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है।

पश्चिमी राजस्थान में दो दिन आज और 5 जून को तेज धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। इसकी गति लगभग 40-50KM प्रतिघंटा तक रह सकती है। इसके साथ ही आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल छाने, तेज हवा चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। 6 जून से प्रदेश में मौसम साफ होगा और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

अच्छी बारिश के भी आसार
मौसम विभाग ने आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, बीकानेर क्षेत्र में तेज आंधी चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं आज और शनिवार को पूर्वी राजस्थान के हाड़ौती व मेवाड़ बेल्ट के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

उमस से राहत
जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की गति से हवा चल रही है। जयपुर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस से परेशान लोगों को हवा चलने के बाद राहत मिली। धूप नहीं निकलने से मौसम भी सुहावना हो गया। जयपुर के अलावा आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़ा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिले में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने इन एरिया में आज बारिश होने की भी संभावना जताई है।