मंगलम सीमेंट के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता ने 120 ऑक्सीजन कन्सटेटर भेंट किए

0
539

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासो के तहत आज मंगलम सीमेंट मोडक के पूर्व अध्यक्ष आरसी गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी करुणा गुप्ता की ओर से खंडेलवाल भवन विनोबा भावे नगर में आयोजित एक समारोह में 120 आक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) कोरोना से पीड़ित रोगियों की सेवा में समर्पित किए गये।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ के प्रयासों से मंगलम सीमेंट के पूर्व अध्यक्ष आरसी गुप्ता की ओर से 200 ऑक्सीजन कन्सटेटर देने को कहा था । जिसमें से आज 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिलीवरी हुई।

जिसमें से 50 कंसंट्रेटर मेडिकल कॉलेज कोटा को, 20 कंसंट्रेटर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा स्थापित बैंक को, 10 कंसंट्रेटर खंडेलवाल समाज कोटा द्वारा स्थापित बैंक को ,पांच कंसंट्रेटर खंडेलवाल समाज बारां द्वारा स्थापित बैंक को, तीन कंसंट्रेटर मोडक से आए सरपंच राज कुमार को भेंट किए गए। इसके अलावा 10 कंसंट्रेटेर आरसी गुप्ता ने अपनी जन्मभूमि अलवर के लिए, 10 कंसंट्रेटर अध्यात्मिक धाम वृंदावन के लिए एवं 10 कंसंट्रेटर जयपुर लोगों की सेवा के लिए भेंट किए।

मगलंम सीमेन्ट मोडक के पूर्व अध्यक्ष आरसी गुप्ता ने बताया कि अचानक ऑक्सीजन की कमी आने पर पूरे देश में आक्सीजन कंसंट्रेटर की जिस तरीके से मांग बढ़ी है ऐसी स्थिति में कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाना बहुत दुर्लभ हो गया है। फिर भी हमने प्रयास करके जापान से आयात करके इन आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है। शेष कंसंट्रेटर जैसे उपलब्ध होंगे समाज की सेवा में और कोविड-19 से पीड़ित रोगियों की सेवा में वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा आरसी गुप्ता एक अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने आगे आकर इतनी बड़ी संख्या में आक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध करवाएं हैं। ये सच्चे भामाशाह है इसके लिए मैं इनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

मेडिकल कॉलेज कोटा के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने भी आरसी गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होने गुप्ता की धर्मपत्नी करुणा गुप्ता और उनके दोनों पुत्र गगन गुप्ता एवं गौरव गुप्ता जिनका दुबई एवं गेबोन दक्षिण अफ्रीका में कारोबार है, उनका भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंगलम सीमेंट के पूर्व अध्यक्ष आरसी गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में खंडेलवाल समाज कोटा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तांबी, सचिव ओम प्रकाश दुसाद, हाडोती खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष देवकीनंदन तांबी एवं कोटा कैंसर हॉस्पिटल के पीयूष जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.