रेवदर। राजस्थान में डीजे पर नाचती एक डांसर पर पैसे लुटाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। मामला सिरोही जिले के नवगणा गांव का है।
गांव में रावतराम के यहां बिना अनुमति के शादी हो रही थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस टीम लेकर वहां पहुंच गए। अधिकारियों ने जुर्माना लगाया और दोबारा भीड़ ना बढ़े, इसलिए हेड कॉन्स्टेबल गणेशराम को वहां ड्यूटी पर तैनात कर दिया।
अधिकारियों की टीम जाते ही वहां फिर भीड़ बढ़ गई और डीजे बजना शुरू हो गया। इस जश्न में गणेशराम भी शामिल हो गए। उन्होंने काफी देर तक डीजे पर डांस कर रही महिला डांसर पर पैसे लुटाए।
शनिवार को शादी का वीडियो वायरल हो गया। इसमें गणेशराम पैसे उड़ाते नजर आए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। सिरोही SP हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। तहसीलदार और थाना अधिकारी ने 5 हजार रु. का जुर्माना वसूला और आयोजनकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हेड कांस्टेबल की वहां ड्यूटी लगाई गई थी। लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर जांच की जा रही है।
रेवदर के तहसीलदार जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शादी समारोह में जो लोग थे, उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात किए गए हेड कॉन्स्टेबल को भी हिदायत दी थी कि मौके पर किसी भी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन न तोड़ी जाए। मामला सामने आने के बाद SP ने कार्रवाई की है।