नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस 12 मई को अपनी फ्लैगशिप Asus Zenfone 8 Series से पर्दा उठाने वाली है। इस बार रेगुलर और प्रो वेरिएंट के अलावा मिनी वेरिएंट को भी उतारा जाएगा। नए डिवाइस में ZenFone 6 या ZenFone 7 की तरह फ्लिपिंग कैमरा मैक्निजम देखने को नहीं मिलेगा बल्कि आगामी स्मार्टफोन्स में कैमरा के लिए पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी।
Dealntech के हाल ही में सामने आए लीक से आगामी Asus Zenfone 8 mini डिवाइस के स्टोरेज, रैम और बैटरी क्षमता की जानकारी मिली है। फोन के पांच वेरिएंट हो सकते हैं, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा पता चला है कि 4000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इससे पहले सामने आए अफवाहों से पता चला था कि फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 5.92 इंच ओलेड पैनल और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 888 SoC हो सकता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
असूस जेनफोन 8 सीरीज का इवेंट 12 मई को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इवेंट पेज से पता चला है कि Zenfone 8 परफॉर्मेंस में बड़ा और साइज में कॉम्पैक्ट होगा। यह इस बात का संकेत देता है कि जेनफोन 8 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कॉम्पैक्ट साइज जेनफोन 8 के मिनी वर्जन की तरफ इशारा भी हो सकता है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि Zenfone 8 series को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।