जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 17652 नए मामले सामने आये जबकि 160 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 182301 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4399 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 17,652 और संक्रमित मिले। उनमें जयपुर के 3441, जोधपुर के 1818, अलवर के 1060 एवं उदयपुर के 1192 नए रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में इस दौरान 11676 और मरीज ठीक हुए हैं।
शादियां टालने की मुख्यमंत्री की अपील
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे शादी के तय कार्यक्रम फिलहाल टाल दें। गहलोत ने ट्वीट किया, कोरोना की इस भयावह दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं, उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिंता लगी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की कड़ी को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तीन मई से 17 मई, 2021 तक ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है। इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में अब 50 की जगह 31 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे और विवाह समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में अधिकतम तीन घंटे तक आयोजित किया जा सकेगा।
इसके तहत विवाह समारोह के संबंध में दिनांक, आयोजन के समय व स्थान की पूर्व सूचना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ईमेल से देने के साथ ही शामिल होने वाले मेहमानों एवं अतिथियों की सूची भी अनिवार्य रूप से देनी होगी। इस सूची नामों के अतिरिक्त किसी अन्य अतिथि को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
शादी में लिमिट से ज्यादा पर एक लाख रुपये जुर्माना
पूर्व सूचना के बिना विवाह समारोह आयोजित करने तथा भौतिक दूरी नहीं रखने पर पांच हजार रुपये तथा 31 से अधिक व्यक्तियों के होने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही गहलोत ने केंद्र सरकार से एक बार फिर सभी के लिए कोरोना टीकाकरण नि:शुल्क करने की अपील की।