Telegram लाया पेमेंट और वॉइस चैट से जुड़े कई धांसू फीचर्स

0
423

नई दिल्ली। अब टेलीग्राम पर आपको कई आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं जिनका आपको काफी समय से इंतज़ार था। टेलीग्राम ने अपने नए अपडेट को लेकर के घोषणा की है जिसमें कंपनी ने नए ऐड ओन फीचर्स का खुलासा किया है। इस नए अपडेट में पेमेंट्स 2.0, शेड्यूलिंग वॉयस चैट, वॉयस चैट के लिए मिनी प्रोफाइल, नए वेब वर्जन समेत कई अपडेट शामिल हैं। टेलीग्राम ने एक ब्लॉग में मैसेजिंग ऐप में आने वाली सभी नई सुविधाओं की जानकरी का खुलासा किया है।

यूजर्स अब वॉइस चैट को कर सकेंगे शेड्यूल
टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे। ये कम्युनिटी मेंबर्स को अपने दोस्तों का पता लगाने और कॉल करने के लिए समय देता है। इसके आपको Android फोन में तीन डॉट दिखेंगे। इसके बाद आपको ‘स्टार्ट वॉइस चैट’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ‘शेड्यूल वॉइस चैट’ ऑप्शन को यूज कर पाएंगे। IOS पर ‘वॉइस चैट’ बटन पर टैप करें और ‘शेड्यूल वॉयस चैट’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।

किसी भी कांटेक्ट को कर पाएंगे पेमेंट
बता दें कि टेलीग्राम पर पेमेंट बॉट 2017 से मौजूद है। ये यूजर्स को सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने की अनुमति देता है। अब यहां व्यापारी किसी भी चैट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे। पेमेंट अब किसी भी ऐप से किया जा सकता है। इसमें डेस्कटॉप ऐप भी शामिल है। टेलीग्राम का कहना है कि टेलीग्राम कोई कमीशन नहीं लेगा और ना ही पेमेंट की डिटेल अपने पास सेव करेगा।

चैटिंग के दौरान बदल पाएंगे प्रोफाइल फोटो
टेलीग्राम एक खास फीचर लाया है जिसको कंपनी ने मिनी प्रोफाइल नाम दिया है। इस फीचर के जरिए आप बिना किसी चैट से वापस आए अपने प्रोफाइल पिक्चर और बायो को एडिट कर सकेंगे। और चैटिंग के दौरान अपनी प्रोफाइल को एक्सपेंड कर देख पाएंगे।

टेलीग्राम वेब ऐप
टेलीग्राम का पहला वेब वर्जन 2014 में आया था। अब कंपनी दो नए फुली-फीचर्ड टेलीग्राम वेब ऐप लाई है। ये दोनों वेब ऐप एनिमेटेड स्टीकर्स, डार्क मोड, चैट फोल्डर्स जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। नए वेब वर्जन के साथ आप किसी भी डिवाइस- डेस्कटॉप या मोबाइल पर अपनी चैट पर इंस्टेंट पहुंच जाएंगे। इसके साथ इन ऐप्स को केवल 400 KB डाउनलोड स्पेस चाहिए होगा।