दिल्ली सर्राफा/ सोना गिरकर 47 हजार से नीचे आया, चांदी भी टूटी

0
392

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 305 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव गिरकर 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 47,061 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही मंगलवार को चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज हुई। चांदी में मंगलवार को 113 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव गिरकर 67,810 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। गौरतलब है कि चांदी इससे पिछले सत्र में 67,923 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। वहीं, भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की मजबूती के साथ 74.64 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोना वायदा : वैश्विक स्तर की बात करें, तो मंगलवार शाम सोने और चांदी दोनों की ही कीमतें बढ़त के साथ ट्रेड करती देखी गई। सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर मंगलवार शाम 0.03 फीसद या 0.60 डॉलर की तेजी के साथ 1771.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.50 डॉलर की तेजी के साथ 1771.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी वायदा: चांदी के वैश्विक भाव की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.32 फीसद या 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 25.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.22 फीसद या 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।