कोटा में कोरोना से एक ही दिन में 13 जनों की मौत, राजस्थान में सबसे ज्यादा

0
325

जयपुर। कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को कोटा में 1116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोटा में एक दिन में मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पूरे राजस्थान में 10 हजार 514 नए कोरोना केस सामने आए।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में रविवार को सर्वाधिक 1963 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, उदयपुर में 1001, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, डूंगरपुर में 201, धोलपुर में 127, चितौड़गढ़ में 95, अलवर में 546, अजमेर में 350, भीलवाड़ा में 550, बीकानेर में 330, राजसमंद में 155, सवाईमाधोपुर में 86, सीकर में 197, नागौर में 101, सिरोही में 107, टोंक में 102, दोसा में 187, गंगानगर में 150, हनुमानगढ़ में 150, झालावाड़ में 111, बूंदी में 350 व बारां में 112, पाली में 92 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

राज्य में कोरोना से 42 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 3151 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 67 हजार 387 हो गई है।