नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने लंबे समय से चर्चा में बने ZTE Axon 30 Ultra 5G और ZTE Axon 30 Pro 5G को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों डिवाइस में दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं Axon 30 Ultra 5G और Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
ZTE Axon 30 Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन: ZTE Axon 30 Ultra 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित MyOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर, 16GB LPDDR5 रैम और 1TB की स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: कंपनी ने ZTE Axon 30 Ultra 5G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें तीन लेंस 64MP और चौथा 8MP का सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी: ZTE Axon 30 Ultra 5G स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0+ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में 5G, वाई-फाई 6E, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इस फोन का वजन 188 ग्राम है।
ZTE Axon 30 Pro 5G के फीचर्स : ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MyOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8GB LPDDR5 रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी 55W क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0+ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा और अन्य फीचर्स: कंपनी ने ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64MP का Sony IMX682 सेंसर, दूसरा 64MP का सेकेंडरी सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो TE Axon 30 Pro 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
ZTE Axon 30 Ultra 5G कीमत
8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 4,698 चीनी युआन (करीब 53,700 रुपये)
12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 4,998 चीनी युआन (करीब 57,100 रुपये)
16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 6,666 चीनी युआन (करीब 76,200 रुपये)
इस स्मार्टफोन को ब्लैक, मिंट, व्हाइट और लेदर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की बिक्री 19 अप्रैल से शुरू होगी।
ZTE Axon 30 Pro 5G कीमत
6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 2,998 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये)
8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 3,298 चीनी युआन (करीब 37,500 रुपये)
8GB + 256TB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत : 3,598 चीनी युआन (करीब 41,000 रुपये)
ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की प्री-बुकिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी।