सुशांत केस: NCB को मिली कामयाबी, ड्रग्स देने वाले तस्कर की हुई पहचान

0
311

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने ड्रग्स तस्कर की पहचान कर ली है। अब उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार ड्रग विक्रेता की पहचान साहिल शाह उर्फ साहिल फ्लैको के तौर पर की गयी है, जो मुंबई का ही रहने वाला है। वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह चलाता है।

अधिकारी ने कहा, ”साहिल शाह के दिवंगत अभिनेता राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में शामिल होने का संदेह है।” अधिकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान शाह की भूमिका सामने आई थी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने ही राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच केंद्र सरकार की तीन एजेंसियां कर रही हैं। सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस मामले की जांच कर रही हैं। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने अपनी जांच तब शुरू की, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से उसे ड्रग्स कंजप्शन, उसकी खरीद, चैट जैसे कुछ इनपुट मिले।

14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, उनके परिवार वालों का कहना रहा है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है या उनकी हत्या की गई है। फिलहाल, इस मामले की सीबीआाई जांच चल रही है।