राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर, एक ही दिन में 25 मौतें

0
320

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फेल रही है। सोमवार को एक ही दिन में 25 मौतें हुई हैं, जबकि राज्य में 5771 पॉजिटिव पाए गए हैं । सोमवार को कोटा में 683 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, साथ ही 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सोमवार को सर्वाधिक 961 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

वहीं, उदयपुर में 709, जोधपुर में 628, कोटा में 683, डूंगरपुर में 223, चितौड़गढ़ में 121, अलवर में 327, अजमेर में 172, भीलवाड़ा में 296, बीकानेर में 136, राजसमंद में 139, सवाईमाधोपुर में 44, सिरोही में 185, झालावाड़ में 76, बूंदी में 32 व बारां में 120 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कोरोना से 25 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2951 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 36 हजार 441 हो गई है।