दिल्ली बाजार/ सोना फिर से 44 हजार के पास, चांदी 553 रुपये महंगी

0
452

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 35 रुपये की बढ़त (gold price Surge) के साथ 43,996 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold price today) हो गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 553 रुपये की बढ़त (Silver Price Surge) के साथ 65,621 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) हो गई है। चांदी का पिछला बंद भाव 65,068 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अभी सोना 43,996 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है। वहीं अगस्त में सोने ने 2010 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे अब तक 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एनालिस्ट मान रहे हैं कि अभी सोने में गिरावट और आएगी। माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी। यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा जाए तो सोना करीब 38,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के करीब पहुंच सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 122 रुपये की गिरावट के साथ 44,114 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 587 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का पिछला बंद भाव 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1,699 डॉलर प्रति औंस पर था मगर चांदी लाभ के साथ 25.31 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।