मुंबई। आईटी और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में 447.05 अंक यानी 0.90 फीसद के उछाल के साथ 50,296.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह NSE का Nifty 157.60 अंक यानी 1.07 फीसद के उछाल के साथ 14,919.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी आईटी और ऑटो इंडेक्स में तीन-तीन फीसद का उछाल दर्ज किया गया।
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं ओएनजीसी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डीज लैब, कोल इंडिया और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.98 फीसद का उछाल दर्ज किया गया।
एनटीपीसी के शेयर में 3.83 फीसद, बजाज ऑटो के शेयरों में 3.53 फीसद और टेक महिंद्रा के शेयर में 3.44 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। इनके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, टाइटन, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, ONGC के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.16 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एचडीएफसी, पावरग्रिड, डॉक्टर रेड्डीज, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 49,849.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ 50,258.09 अंक के स्तर पर खुला।