मुंबई। शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स आज 400 अंक बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का इंडेक्स 50,256 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 118 अंक की तेजी के साथ 14,880 पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है।
ये हैं बढ़त वाले शेयर
बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस में 2 पर्सेंट, टेक महिंद्रा में 2 पर्सेंट की तेजी है। फाइनेंस, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज आटो और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट है। हालांकि शुरुआती प्रीम मार्केट में सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल दिखी थी। उसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई।
इन शेयरों पर है नजर
आज जिन शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी उसमें प्रमुख रूप से एयरटेल, वोडा फोन आइडिया होंगे। पिछले पांच सालों में पहली बार देश में स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है। पहले दिन इसमें सरकार को 77 हजार 146 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो भाग ले रही हैं। इसी तरह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी को बेच रहा है। इससे 9,876 करोड़ रुपए मिलेंगे।
कल 749 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बीएसई 749.85 अंक या 1.53% ऊपर 49,849.84 पर और निफ्टी 232.40 पॉइंट या 1.6% ऊपर 14,761.55 पर बंद हुआ। MMTC के शेयर में रिकॉर्ड 20% का उछाल रहा। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएएसई 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। फाइनेंस, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भारी खरीदारी रही। वहीं, रेलटेल और इंफीबीम अवेन्यू के शेयर में 17% तक का उछाल रहा। शुक्रवार को बीएसई 1939.32 अंक और निफ्टी 568.20 पॉइंट नीचे बंद हुआ था।