इस बार रबी सीजन में चने का उत्पादन 1.15 करोड़ टन होने का अनुमान

0
409

मुकेश भाटिया, कमोडिटी एक्सपर्ट
कोटा।
वर्तमान वर्ष रबी सीजन के दौरान देश में चना की बुवाई पिछले वर्ष के मुकाबले 4% बढकर 1 करोड़ 12 लाख हेक्टेयर में होने के साथ सरकार ने देश में चना का उत्पादन 1 करोड़ 15 लाख टन होने का अनुमान लगाया है। मगर मध्यप्रदेश में बुवाई घटने से कुछ जानकारों के हिसाब देश में चना उत्पादन पिछले वर्ष के 97 लाख टन के मुकाबले घटकर 96 लाख टन होने की बात बताई जा रही है।

कुछ जानकारों के हिसाब से चना का उत्पादन देश में 85 लाख टन रहने की संभावना बताई जा रही है। मगर जब तक राजस्थान का चना नहीं आ जाता तब तक कुल उत्पादन में कितना पोल है वो बताना मुश्किल है।

चालू रबी में केंद्र सरकार ने सीजन 2020-21 के लिए महाराष्ट्र से 617000 टन, उत्तरप्रदेश से 212850 टन, कर्णाटक से 167000 टन, तेलंगाना से 51325 टन और मध्यप्रदेश से 228500 टन चना की खरीद को मंजूरी दे दी है। समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानो का पंजीकरण जारी है।

जानकारों के हिसाब से चने में नीचे में 4300/4400 रुपये प्रति क्विंटल और ऊपर में 5500 रुपये प्रति क्विंटल की धारणा है। दूसरी और वर्ष 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में चना का उत्पादन पिछले वर्ष के 2 लाख 81 हजार टन के मुकाबले बढकर 7 लाख 55 हजार टन होने का अनुमान है। जानकारों के हिसाब से सरकारी खरीदी से चना का भविष्य आगे उज्वल ही नजर आ रहा है।