कृत्रिम अंग पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले, यूडीएच मंत्री धारीवाल ने जाने उनके हाल

0
926

कोटा। स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित पांच दिवसीय दिव्यांग हितार्थ सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांग के पास पहुंच कर उनके हाल जाने। उन्होंने दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ और पैर पहनते देखा और उनका अनुभव पूछा। इस क्षण किसी दिव्यांग की आंखे नम हो गई, तो किसी ने अपने कृत्रिम पैरों से चलकर अपनी ख़ुशी व्यक्त की। दिव्यांग रमेश ने उन्हे अपने नए हाथ से पानी पी कर बताया और कृत्रिम हाथ में ऑटोमेटिक बटनो की सुविधा का भी दर्शाया।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व आईएएस व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर के संस्थापक डी आर मेहता, विशिष्ट अतिथि भारत सेवा संस्थान सचिव भूतपूर्व अधिवक्ता राजस्थान सरकार जीएस बाफना, क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, सचिव लक्ष्मण खीची, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के प्रवीण भण्डारी ने दीप प्रज्जोलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वागत भाषण में अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आज चार्टड डे पर इस सेवाकार्य का आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि क्लब का कार्य मानव सेवा है। आज चार्टड डे पर दिव्यांगो के लिए हाडौती की धरती पर विशाल स्तर पर कार्यक्रम को करने जा रहे हैं । इस पूरे शिविर में दिव्यांगो लगभग दो करोड के उपकरण वितरित होंगे।

मुख्य अतिथि स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रोटरी क्लब अध्यक्ष बीएलगुप्ता एवं सचिव लक्ष्मण खीची को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अशक्त को सशक्त बनाना परोपकार्य में उच्च कोटि का कार्य है। उन्होंने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर के संस्थापक डी आर मेहता के व्यक्तित्व व कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व आईएएस,सेबी के पूर्व चेयरमैन और पदमभूषण डीआर मेहता की समिति 1975 से निरंतर सेवा कार्य कर रही है और दिव्यांगो की सेवा क्षेत्र में यह समिति विश्व में नम्बर एक पर है। समिति द्वारा 46 वर्षों में 17 लाख दिव्यांगो को लाभाविंत किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस निशुल्क सेवा के लिए प्रशंसा की और न्यूर्याक में जयपुर फुट की प्रर्दशनी आयोजित की।

दिव्यांग को दान नहीं सहायता देते हैं
विशिष्ट अतिथि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर के संस्थापक डी आर मेहता ने कहा कि संस्था दिव्यांगो को दान नहीं, उनकी सहायता करती है। उन पर उपकार नहीं अपितु कष्ट कम करती है। विकंलागता के सर्वाधिक केस निर्धन परिवार से आते ऐसे में उनके लिए समिति निशुल्क उपकरण देती है। समिति की देश में 26 शाखाए हैं । भारत के अलावा 36 देशों में केम्प आयोजित किए जा चुके हैं । 36 हजार दिव्यांगो का पुनर्वास किया जा चुका है। कोटा समिति के प्रवीण भण्डारी ने बताया कि कोटा में 40 वर्षों से समिति कार्यरत है। संस्थान की ओर से 42 हजार दिव्यांगो को जयपुर फुट लगाए जा चुके हैं।

दिव्यांगो को सौंपे सहायता उपकरण
शिविर के प्रथम दिन 300 से अधिक दिव्यांगों को जीवन यापन में सहायतार्थ उपकरण का वितरण किया गया। सचिव लक्ष्मण सिंह खीची एवं प्रवीण भण्डारी ने बताया कि शिविर रोटरी क्लब कोटा,श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,जयपुर एवं भारत सेवा संस्थान के सहयोग से प्रथम दिन कृत्रिम पैर-40,कृत्रिम हाथ-20,कैलीपर्स-20,बैसाखियां-40,सुनने की मशीन-150,व्हील चेयर-55,ट्राईसाइकिल-50 का वितरण हुआ। शिविर में लाभार्थिओं के लिए भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था भी क्लब के माध्यम से की गई है। शिविर में रोटेरियन दीपक मेहता ने बताया कि रोजगार शिविर में 200 दिव्यांगो को डेटा लिया गया जिनमें से 11 लोगो को इंटरव्यू करवाया।